सरिया लदा ट्रक खाई में गिरा, चालक व खलासी की मौत
चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में बुधवार तड़के सरिया लदा ट्रक गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में ट्रक के चालक व खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में बुधवार तड़के सरिया लदा ट्रक गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में ट्रक के चालक व खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान डुरूवा, लातेहार निवासी अनिल यादव व गणेश यादव के रूप में हुई. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई थे. जानकारी के अनुसार ट्रक(जेएच 19डी-5242) जमशेदपुर से सरिया लेकर लातेहार जा रहा था. इसी दौरान अमझरिया घाटी में तीखे मोड़ पर बुधवार तड़के ट्रक अनियंत्रित होकर 60-70 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गयी. हादसे में चालक व उपचालक की मौत हो गयी. एनएच से गुजर रहे वाहन चालकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. गहरी खाई व भीषण गर्मी की वजह से समाचार लिखे जाने तक पुलिस शवों को बाहर नहीं निकाल पायी थी. परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक अखिलेश यादव (बोड़ा-सबानो) का बताया जा रहा है.
टूटे गार्डवाल की नहीं हो रही मरम्मत
जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है, वहां तीखा मोड़ है. इसे एनएचएआइ द्वारा वर्ष 2020 तक ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया था. इसके बाद इसे ब्लैक स्पॉट से हटा दिया गया था. वहां गार्डवाल टूटा हुआ है. विभाग द्वारा गार्डवाल की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. उक्त स्थान पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. हालांकि इसे ब्लैक स्पॉट से हटा दिया गया है, पर एक्सीडेंटल जोन के रूप में जाना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है