ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता-सेरक-निद्रा मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.
चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता-सेरक-निद्रा मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. उसकी शिनाख्त मृत युवक की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के बहेराटोली (लोहरसी) निवासी अरुण लोहरा (18) पिता-बगड़ा लोहरा के रूप में की गयी. वहीं बाइक पर सवार अनिल लोहरा को मामूली चोट आयी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अनिल लोहरा और अरुण लोहरा बाइक (जेएच-03एसी-8573) से सेरक गांव जा रहे थे. इसी दौरान निंद्रा गांव के समीप सेरक की ओर से आ रहे ईंट लदे ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. हादसे में घटनास्थल पर ही अरुण की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ वहां से भाग निकला. सूचना के बाद चंदवा पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है