ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया, युवक की मौत
चंदवा-माल्हन-मैकलुस्कीगंज पथ पर गुरीटांड़ रेलवे ओवरब्रिज के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक ने बाइक (जेएच-01इएल-1779) सवार को चपेट में ले लिया.
चंदवा. चंदवा-माल्हन-मैकलुस्कीगंज पथ पर गुरीटांड़ रेलवे ओवरब्रिज के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक ने बाइक (जेएच-01इएल-1779) सवार को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान चंदवा के मड़मा निवासी राहुल गंझू (पिता-भोला गंझू) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार राहुल गंझू बाइक से किसी रिश्तेदार को चंदवा बाजार छोड़ने गया था. वापस लौटने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भागते में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद तत्काल राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस से रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. उसके निधन की सूचना मिलते ही मड़मा गांव में कोहराम मच गया. प्रमुख मनीषा देवी व उनके पति राजू उरांव मृतक के परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है