ट्रक ने आठ साल की बच्ची को चपेट में लिया, अस्पताल में

बारियातू प्रखंड के गोनिया गांव के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने आठ वर्षीय बच्ची को चपेट में ले लिया. हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:04 PM
an image

बालूमाथ. बारियातू प्रखंड के गोनिया गांव के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने आठ वर्षीय बच्ची को चपेट में ले लिया. हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार गीता कुमारी (पिता-रामवृक्ष) शुक्रवार की सुबह सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान ट्रक (जेएच-02बीएन-6756) ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद तत्काल परिजन घायल बच्ची को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना पाकर बारियातू पुलिस पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version