12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 मवेशियाें से लदे ट्रक ने बैरियर तोड़ा, पकड़ाया

चंदवा थाना अंतर्गत मिशन स्कूल के सामने वन विभाग चेकनाका पर विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है.

चंदवा. चंदवा थाना अंतर्गत मिशन स्कूल के सामने वन विभाग चेकनाका पर विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. गुरुवार की सुबह मवेशियों से लदे एक एलपी ट्रक (बीआर24जीए-8681) ने बैरियर तोड़ कर भाग निकला. इस दौरान यहां उपस्थित दंडाधिकारी व अन्य पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे. पुलिसकर्मियों ने तत्काल देवनद के समीप बने दूसरे चेकिंग प्वाइंट को इसकी जानकारी दी. साथ ही ट्रक का पीछा किया. दूसरे चेकिंग प्वाइंट पर ट्रक को पकड़ लिया गया. हालांकि चालक ट्रक से कूदकर भागने में सफल रहा. वहीं उपचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जांच के बाद पाया गया कि ट्रक में ठूस-ठूस कर 60 मवेशियों को लादा गया था. सभी मवेशियों के पैर बंधे थे. बरामद मवेशियों को लुकुइयां गांव स्थित सदगुरु सदाफल देव आश्रम परिसर स्थित गोशाला में रखा गया है. खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि बरामद मवेशियों को कहां से लोड कर कहां ले जाया जा रहा था.

टमाटर लदी पिकअप वैन पलटी

महुआडांड़. चंपा-महुआडांड़ घाटी में बुधवार रात लगभग 11 बजे छत्तीसगढ़ से टमाटर लेकर आ रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में चालक व व्यवसायी बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन शंकरगढ़ से टमाटर लेकर गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक महुआडांड़ बाजार आ रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें