डेढ़टंगवा घाटी में चावल लदा ट्रक पलटा
चंदवा-चांपी-लोहरदगा पथ पर डेढ़टंगवा घाटी में शनिवार तड़के चावल लदा ट्रक (ओआर14वी-8181) असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया.
चंदवा. चंदवा-चांपी-लोहरदगा पथ पर डेढ़टंगवा घाटी में शनिवार तड़के चावल लदा ट्रक (ओआर14वी-8181) असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में चालक दिलीप मंडल बाल-बाल बचा. ट्रक में लदी चावल की बारी खेतों में बिखर गयी. चालक दिलीप मंडल ने बताया कि वह शिवगंज (बिहार) स्थित बाबा राइस मिल से चावल लेकर ओड़िशा जा रहा था. इसी क्रम में डेढ़टंगवा घाटी में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. चंदवा पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.
फरार वारंटी गिरफ्तार
महुआडांड़. पुलिस ने परहाटोली गांव निवासी पुजार नागेसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि पुजार नगेसिया पर हत्या के मामले में वारंट जारी किया गया था, लेकिन वह फरार चल रहा था.
पशुओं की चोरी से परेशान हैं पशुपालक
लातेहार. शहर से लेकर गांव तक पशुओं की चोरी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लोग अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैं, जिसका लाभ पशु चाेर उठा रहे है. शुक्रवार रात धर्मपुर मोड़ से तौफिद अंसारी की एक गाय चोरी हो गयी. इसके पूर्व जिला मुख्यालय चटनाही से श्याम सुंदर प्रसाद, धर्मपुर से बैजनाथ ठाकुर, बहेराटांड़ से गिरिवर यादव और कन्हाई पासवान, गुरुद्वारा रोड से प्रवीण दास व बबलू दास, प्रखंड कॉलोनी से सुरेंद्र प्रसाद, बाईपास पुल के समीप नागेंद्र प्रसाद, तथा सदर प्रखंड के उदयपुर गांव के खटाल से छह गाय की चोरी हो चुकी है. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने लोगों से अपने पशुओं को सड़क पर नहीं छोड़ने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है