Loading election data...

ट्रक ओनर एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा प्रखंड कार्यालय से निकलकर शहीद चौक, वन विभाग, थाना चौक होते हुए जिला परिषद बस स्टैंड पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:11 PM

बालूमाथ. बालूमाथ ट्रक ओनर एसोसिएशन ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा प्रखंड कार्यालय से निकलकर शहीद चौक, वन विभाग, थाना चौक होते हुए जिला परिषद बस स्टैंड पहुंची. वहां से शहीद चौक स्थित ट्रक ओनर एसोसिएशन कार्यालय पहुंची. इसका नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सिन्हा कर रहे थे. मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि एसोसिएशन ने कई सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभायी है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. यह हमारे देश की आन, बान व शान का प्रतीक है. तिरंगा यात्रा में संजय गुप्ता, गिरेंद्र यादव, कमलेश सिंह, अमन सिन्हा, लक्ष्मण कुशवाहा, अमित कुमार, सुनील गुप्ता, मो शमीम, पंकज सिन्हा, शुभम कुमार, हनी खान, अरुण केशरी, पंकज केशरी, मुकेश कुमार, मो मोनू, नामेश्वर गुप्ता, विनोद साव, अर्जुन साव, लालदेव गंझू, दीपू गुप्ता, अजित साव, मो इरशाद, मो सिकंदर, साकिब, मो जुनैद, दिनेश साव, राजू सिंह, बबलू चौरसिया के अलावा एनसीसी कैडेट विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल हुए.

पुलिस प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा

हेरहंज. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बुधवार को थाना प्रभारी विक्रम कुमार व सीआरपीएफ 11/सी के इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें सीआरपीएफ के जवान व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. हाथों में तिरंगा लेकर जवान थाना परिसर से निकले. बस स्टैंड होते भंडार चौक, तैलिक मोहल्ला, श्रीराम जानकी मंदिर, यादव मोहल्ला, बाजारटांड़ होते लोग पुन: थाना परिसर वापस लौटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version