भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर ट्रक मालिकों का धरना जारी

सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी परिसर में विस्थापित-प्रभावित ट्रक ओनर एसोसिएशन लातेहार व चतरा के बैनरतले सातवे दिन भी धरना जारी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 8:53 PM

बालूमाथ. सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी परिसर में विस्थापित-प्रभावित ट्रक ओनर एसोसिएशन लातेहार व चतरा के बैनरतले सातवे दिन भी धरना जारी रहा. रविवार को यहां कोलियरी के डिस्पैच ऑफिसर दयाशंकर ओझा, लिफ्टर व ट्रक मालिकों के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता विफल रही. बैठक में आये विभिन्न कंपनियों के लिफ्टर ने अपनी बात रखी. कहा कि हम लोगों को कंपनी के ट्रांसपोर्टर द्वारा आदेश दिया गया है कि अभी वर्तमान मेें दिये जा रहे भाड़ा में सौ रुपये बढ़ोतरी करनी है. इस पर ट्रक मालिकों ने कहा कि विभिन्न कंपनी के ट्रांसपोर्टर सीसीएल द्वारा दिये गये फ्री पेपर को मनमाना पैसा लेकर देते हैं. टीडीएस, अनलोडिंग के नाम पर मनमानी राशि वसूलते हैं. वार्ता के लिए लिफ्टर की जगह ट्रांसपोर्टर आकर अपना पक्ष रखे, तभी यह धरना समाप्त हो पायेगा. अगर सीसीएल व ट्रांसपोर्टरों ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया, तो 16 जुलाई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. इस अवसर पर उपप्रमुख कामेश्वर राम, बालूमाथ ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सिन्हा, विस्थापित नेता सत्यनारायण साव, त्रिवेणी प्रसाद, मिथुन कुमार, शंभु साव, राजेश राम, संजय गुप्ता, अरुण केसरी, राजेंद्र राम, विनय कुमार, कमलेश सिंह, हनी खान, सुनील यादव, बबलू चौरसिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version