समझौते के बाद खत्म हुई ट्रक मालिकों की भूख हड़ताल
सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में वर्ष 2018 में तय किया गया भाड़ा लागू कराने की मांग को लेकर पिछले 24 घंटे से ट्रक मालिक भूख हड़ताल पर बैठे थे.
बालूमाथ. सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में वर्ष 2018 में तय किया गया भाड़ा लागू कराने की मांग को लेकर पिछले 24 घंटे से ट्रक मालिक भूख हड़ताल पर बैठे थे. बुधवार को परियोजना पदाधिकारी एस सत्यनारायण ने नारियल पानी पिलाकर ट्रक मालिकों की हड़ताल समाप्त करायी. इससे पहले परियोजना पदाधिकारी ने ट्रक मालिकों से वार्ता की. ओम अनंतराज इंटरप्राइजेज कंपनी के लिफ्टर औरंगजेब हासमी व लिफ्टर विजय साव ने एसोसिएशन के मांग मानते हुए निर्धारित भाड़ा का भुगतान करने की बात कही. इसके लिए लिखित समझौता किया. इसके बाद उनके डीओ का काम चालू हो गया. ट्रक मालिकों ने बताया कि जब तक सभी डीओ होल्डर वार्ता के लिए नहीं आ जाते, तब तक धरना जारी रहेगा. भाजपा नेता चेतलाल रामदास ने कहा कि सीसीएल ने हमारी भूमि पर खदान खोला है, लेकिन अब तक पुनर्वास व मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. विस्थापित-प्रभावित गांव के लोगों के पास रोजी-रोटी के लिए ट्रक ही सहारा है. ट्रक नहीं तो मगध में हाइवा भी नहीं चलने दिया जायेगा. इस अवसर पर त्रिवेणी साव, सत्यनारायण साव, मिथुन कुमार, मोहन साव, शंभू साव, राजेश राम, दीपू गुप्ता, कमलेश सिंह, बबलू चौरसिया, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सिन्हा, केदार साव, रंजीत यादव, मदन साव, विनय कुमार, मुकेश कुमार, मो.जुनेद, सुनील यादव, रोहित कुमार, पंकज सिन्हा, दिनेश कुमार, खुशियाल साव, महेंद्र यादव, कुलदीप यादव, संतोष यादव, गंगेश्वर यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है