तीखे मोड़ पर ट्रक का ब्रेक फेल, टला बड़ा हादसा
चंदवा थाना क्षेत्र के डेढ़टंगवा घाटी में रविवार की दोपहर लोहरदगा से चंदवा की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र के डेढ़टंगवा घाटी में रविवार की दोपहर लोहरदगा से चंदवा की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. चालक बिहार के अकबरपुर निवासी नवलेश यादव (पिता-राजेंद्र यादव) ने बताया कि वह ओड़िशा से स्पंज आयरन लेकर औरंगाबाद (बिहार) जा रहा था. गूगल मैप की मदद से वह लोहरदगा से चांपी-चंदवा वाले पथ पर आ गया. यहां डेढ़टंगवा घाटी में तीखे मोड़ व ढलान के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया. वहीं ब्रेक फेल हो गया. तीखे मोड़ पर ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक तेजी से ढलान में दौड़ने लगा. नवलेश ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को किसी तरह घाटी से नीचे उतारा और लुकुइयां आश्रम के समीप खेत मेें वाहन को उतार दिया. ट्रक में बैठे उपचालक पवन कुमार ने ट्रक से नीचे कूदकर जान बचायी. कुछ दूर जाने के बाद ट्रक ट्रेंच में जाकर फंस गया. स्थानीय लोगों की पहल पर एंबुलेंस की मदद से उपचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है