14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनी गोस्वामी तुलसीदास की जयंती

प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनी.

बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनी. उद्घाटन थाना प्रभारी राजा दिलावर, एसआइ सुरेश सिंह, विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, आरएसएस के सह जिला कार्यवाह सत्येंद्र प्रसाद व प्रधानाचार्य जितेंद्र राम संयुक्त रूप से किया. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि शिक्षा का अर्थ संस्कारवान होना है. जीवन के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है. संस्कार व संस्कृति ही जीवन का आधार होना चाहिए. सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि तुलसीदास जी की जीवनी हमें काफी कुछ सिखाती है. कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण व गोस्वामी तुलसीदास जी के भेष में आये बाल कलाकारों की आरती की गयी. वहीं छात्र सत्यम कुमार, आदर्श कुमार ठाकुर, अनुराग कुमार व छात्रा कशिश कुमारी ने तुलसीदास जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर आचार्या वंदना दीदी, शशि कुमार सिंह, लक्ष्मण राम, नीतीश कुमार ठाकुर, खुशबू कुमारी, मधुबाला कुमारी, सोनाली कुमारी आदि मौजूद थे.

तुलसीदास की जयंती पर कई कार्यक्रम हुए

लातेहार. धर्मपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनी. इस दौरान रामचरितमानस की रचना करने वाले गोस्वामी तुलसीदास की जयंती को लेकर विद्यालय में कई कार्यक्रम हुए. मौके पर आचार्य ओमकार नाथ सहाय व मधु कुमारी ने तुलसीदास की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान विद्यार्थियों के लिए सुलेख, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें