एनडीपीएस एक्ट के दो अभियुक्त गिरफ्तार

बारियातू पुलिस ने रविवार को अभियान चलाते हुए एनडीपीएस एक्ट के दो नामजद आरोपियों को पचफेड़ी व करमाटांड़ से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:24 PM

बारियातू. बारियातू पुलिस ने रविवार को अभियान चलाते हुए एनडीपीएस एक्ट के दो नामजद आरोपियों को पचफेड़ी व करमाटांड़ से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी को गुप्त सूचना मिली थी एनडीपीएस के अभियुक्त जीतन गंझू व नंद किशोर गंझू अपने घर पर हैं. सूचना के बाद छापामारी दल का गठन किया गया और दोनों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध बालूमाथ (बारियातू) थाना में कांड संख्या 227/19 तथा बारियातू थाना कांड संख्या 77/24 व बारियातू थाना में कांड संख्या 27/23 के तहत मामला दर्ज था. दोनों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version