Loading election data...

दुकान से चोरी के मामले में स्टाफ सहित दो गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के मामले में थाना चौक में संचालित पूजा जेनरल स्टोर के एक स्टाफ और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 9:53 PM

लातेहार. पुलिस ने चोरी के मामले में थाना चौक में संचालित पूजा जेनरल स्टोर के एक स्टाफ और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में प्रतिष्ठान के मालिक रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि पोचरा निवासी पंकज कुमार पिछले पांच-छह वर्ष से उनकी दुकान में काम करता था. वह अक्सर दुकान के पीछे स्थित गोदाम में सामान निकालने जाता था. इसी क्रम में पंकज बोरा में भर कर कीमती सामान गोदाम के पीछे खाली जगह में छिपा देता था, जिसे उसका भाई नीरज कुमार उठा कर अपने घर पोचरा ले जाता था. शनिवार लगभग 10 बजे गोदाम के पीछे तीन बोरा में भर कर सामना फेंका हुआ देख कर आसपास के लोगों ने रामचंद्र प्रसाद को इसकी जानकारी दी. इसके बाद श्री प्रसाद ने पंकज से इस बाबत पूछताछ की. काफी देर टाल-मटोल करने के बाद उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली. श्री प्रसाद द्वारा सदर थाना में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने पंकज के पोचरा स्थित घर से चोरी का सामान बरामद किया है.

घर का ताला तोड़कर नकद, जेवर सहित डेढ़ लाख की चोरी

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा निवासी पवन प्रसाद के पहाड़पुरी स्थित नवनिर्मित घर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद, जेवर सहित डेढ़ लाख रुपये का सामान चुरा लिया. घटना शुक्रवार रात की बतायी जाती है. पवन प्रसाद ने बताया कि नवनिर्मित घर में वे शुक्रवार शाम पांच बजे तक थे. पत्नी बच्चों के साथ मायके गयी है, इसलिए घर में ताला बंद कर वे अपने पैतृक आवास पांडेयपुरा चले गये. शनिवार दोपहर जब वे नवनिर्मित घर पर पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ था. घर में रखा 28 हजार रुपया नकद, सोने की अंगूठी, चैन, लॉकेट, चांदी की पायल सहित अन्य सामान गायब था. इधर, सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. मौके पर से ताला तोड़ने में इस्तेमाल किया गया लोहे का रड बरामद हुआ. पवन प्रसाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version