12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कार में टक्कर, एक कार से गांजा मिला

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाड़ी गांव स्थित बनारसी ढाबा के समीप दो कार के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाड़ी गांव स्थित बनारसी ढाबा के समीप दो कार के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जांच के दौरान एक कार से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया. जानकारी के कार संख्या यूपी-57आर-1745 काफी तेज गति से चंदवा से लातेहार की ओर जा रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही कार संख्या जेएच01एफजी-5981 से उसकी टक्कर हो गयी. हादसे में कार संख्या जेएच01एफजी-5981 में सवार ऋषभ केसरी, पिता राजू रंजन केसरी व हर्षित राज, पिता गणेश प्रसाद (दोनों गढ़वा निवासी) घायल हो गये. टक्कर के बाद इनकी कार का एयर बैग खुल गया, जिससे उनकी जान बच गयी. वहीं कार संख्या यूपी-57आर-1745 पर सवार लोग गाड़ी छोड़ कर वहां से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को चंदवा सीएचसी पहुंचाया. वहां से ऋषभ केसरी को रिम्स रेफर कर दिया गया.

कार में पैकेट देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना

कार संख्या यूपी-57आर-1745 में सवार लोगों के यहां से भागने के बाद स्थानीय लोगों ने कार की जांच की. उसमें बड़ी मात्रा में गांजा का पैकेट लदा था. इसके बाद तत्काल चंदवा पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांजा सहित वाहन को जब्त कर लिया. सीओ जयशंकर पाठक की मौजूदगी में जब्ती कार्रवाई हुई. श्री पाठन ने बताया कि कार संख्या यूपी-57आर-1745 से 16 पैकेट गांजा मिला है, जिसका वजन 22 किलोग्राम है. गांजा का अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपया बताया जाता है. मौके पर थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

वाहन जांच अभियान की खुली पोल

शुक्रवार को हुई दुर्घटना के बाद इस पथ से होनेवाली मादक पदार्थ की तस्करी का मामला भी उजागर हो गया है. अगर यह दुर्घटना नहीं होती तो तस्कर आराम से गांजा लेकर गंतव्य तक पहुंच जाते. बताते चले कि पूरे लातेहार जिले में इन दिनों सघन वाहन जांच अभियान जारी है. बावजूद एनएच से गांजा की खेप पार हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें