आम तोड़ने गये दो बच्चों को एएनएम के पति ने पीटा

सदर थानांतर्गत हेठ चोपरा पंचायत के उप स्वास्थ्य में कार्यरत एएनएम रेवती रमन के पति मिथिलेश कुमार ने केंद्र परिसर में आम तोड़ने के आरोप में दो बच्चों की पिटाई कर दी,

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 8:46 PM

लातेहार. सदर थानांतर्गत हेठ चोपरा पंचायत के उप स्वास्थ्य में कार्यरत एएनएम रेवती रमन के पति मिथिलेश कुमार ने केंद्र परिसर में आम तोड़ने के आरोप में दो बच्चों की पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गये. घायल बच्चों की पहचान सात वर्षीय तौकीर अंसारी (पिता निजाम अंसारी) और आठ वर्षीय तस्लीम अंसारी (पिता आलम अंसारी) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम सात बजे तौकीर, तस्लीम व सलमान अंसारी गांव में ही कुर्बान अंसारी के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच तीनों बच्चे पास के उप स्वास्थ्य केंद्र की दीवार फांद कर परिसर में लगे पेड़ से आम तोड़ने लगे. केंद्र परिसर में बच्चों का शोर सुन कर एएनएम के पति मिथिलेश कुमार वहां पहुंचे और दो बच्चों को पकड़ लिया. वहीं एक अन्य बच्चा सलमान अंसारी भाग गया. इसके बाद मिथिलेश कुमार ने दोनों बच्चों की छड़ी से पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद बच्चों को कुछ देर तक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बंद रखा. तभी स्वास्थ्य केंद्र के पास से गुजर रहे तनमुल अंसारी ने बच्चों के रोने की आवाज सुनकर स्वास्थ्य केंद्र खुलवाया. तनमुल ने इसकी जानकारी बच्चों के परिजनों को दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन केंद्र पहुंचे और इसकी सूचना सदर थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल केंद्र पहुंची और मामले की जानकारी ली. घायल दोनों बच्चाें को पुलिस ने इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने एएनएम के पति मिथिलेश कुमार को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने थाना में बांड भरकर मामले को सुलझा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version