लातेहार. गारू थाना क्षेत्र के पतरातू जंगल से पुलिस ने रविवार शाम दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में मो अब्दुल तुराब कादरी व राहुल यादव के नाम शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने दो सी कट्टा, दो भरठुआ बंदूक, एक कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. यह जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ पतरातू जंगल में घूम रहे हैं. तुरंत महुआडांड़ एसडीपीओ हिमांशु चंद्र मांझी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस को देख चार-पांच लोग भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दो अपराधियों को पकड़ लिया. तलाशी के बाद उनके पास से हथियार बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि दोनों के आपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है. उनका संबंध जेजेएमपी के उग्रवादियों से रहा है. वे अलग आपराधिक गिरोह बनाने की फिराक में थे. छापामारी अभियान में गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार, पुअनि राजीव रंजन, सअनि तारापद महतो, आरक्षी अजय सिंह व पिंटू कुमार गोंड सहित कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है