बारियातू के बरनी में दो हाइवा में टक्कर, चालक की मौत

बारियातू थाना क्षेत्र के एनएच-99 स्थित बरनी गांव के यादव पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को तड़के दो हाइवा में सीधी भिड़ंत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:56 PM

बालूमाथ/बारियातू.

बारियातू थाना क्षेत्र के एनएच-99 स्थित बरनी गांव के यादव पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को तड़के दो हाइवा में सीधी भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में एक हाइवा के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हाइवा (जेएच-09बीजी-2028) टोरी कोल साइडिंग से कोयला खाली कर पांडू माइंस लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से कोयला लेकर टोरी कोल साइडिंग जा रहे हाइवा (जेएच-02बीपी-5359) से उसकी सामने से टक्कर हो गयी. घटना में टोरी से कोयला खाली कर जा रहे हाइवा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके पहचान हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडू गांव निवासी सोहैल अख्तर (21) पिता-मो इकबाल के रूप में हुई. वहीं घायल की पहचान टंडवा के मिस्त्रोल निवासी मिथिलेश साव (पिता-तीरू साव) के रूप में की गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल चालक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सदल-बल घटनास्थल पहुंचे और चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सोहैल अख्तर अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. वह वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version