सड़क दुर्घटना मे दो घायल, एक की मौत
थाना क्षेत्र के संत जेवियर्स कॉलेज स्थित महुआडांड़-डाल्टनगंज रोड के समीप रविवार की शाम एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक दुर्घटना के शिकार हो गये.
तसवीर-8 लेट- 6 घटनास्थल का दृश्य महुआडांड. थाना क्षेत्र के संत जेवियर्स कॉलेज स्थित महुआडांड़-डाल्टनगंज रोड के समीप रविवार की शाम एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक दुर्घटना के शिकार हो गये. मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक राजडंडा की ओर से महुआडांड़ जा रहे थे. उसी बीच अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर विवेक भगत (पिता मनोज भगत गांव टांगीनाथ थाना डुमरी) की मौत हो गयी. अनिकेत उरांव और कुणाल बड़ाईक महुआडांड के डीपाटोली गांव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड लाया गया. जहां उनका प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बच्चे की मौत महुआडांड़. अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने शनिवार की शाम नेतरहाट थाना क्षेत्र के बटुवाटोली गांव में पांच वर्षीय बच्चा बिसुआ किसान को टक्कर मारकर फरार हो गया. रविवार की सुबह इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सनसेट पॉइंट के पास पर्यटक घूम कर लौट रहे थे. उसी क्रम में बच्चा घर से निकल के रोड में चल रहा था कि मोटरसाइकिल ने टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया है. परिजनो के द्वारा बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया था. जहां डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए बच्चे को गुमला रेफर कर दिया. गुमला मे इलाज के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गयी. सड़क दुर्घटना मे दो घायल तसवीर-8 लेट-4 घायल युवक, लेट-5 क्षतिग्रस्त कार मनिका. थाना क्षेत्र के नदबेलवा मोड के पास रविवार को ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे कार में सवार दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार कार पलामू के बिजली विभाग एसडीओ की बतायी जा रही है. जिसमें बिजली विभाग के एसडीओ दामोदर कुमार सिंह व अंगद कुमार सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार थाना व एसआई मनोज कुमार दुबे समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुचें. जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो घायल, एक रेफर प्रतिनिधि हेरहंज/बालूमाथ : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर रविवार को हेरहंज थाना क्षेत्र के हुम्बू ग्राम के समीप एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में संतोष लोहरा (पिता सूर्यदेव लोहरा ग्राम सेमरिया,लातेहार) व अभिषेक कुमार (पिता अरविंद प्रसाद ग्राम हेरहंज) शामिल है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक झाबर ग्राम से बाइक की मदद से वापस हेरहंज लौट रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर प्रकाश बड़ाइक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद संतोष लोहरा की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद हाइवा वहां से फरार हो गया. लोगों ने उसका रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज किया है. इन दिनों डीवीसी कम्पनी द्वारा संचालित लातेहार के तुबेद कोलमाइन्स से चल रहे हाइवा वाहनों की तेज गति से लगातार दुर्घटना बढ़ गई है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है