Loading election data...

हथियार के साथ जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

पुलिस ने जेजेमएपी के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी महुआडांंड़ एसडीपीओ हिमांशु चंद्र मांझी ने शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:19 PM

गारू. पुलिस ने जेजेमएपी के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी महुआडांंड़ एसडीपीओ हिमांशु चंद्र मांझी ने शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुरुवार शाम सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के कुछ हथियारबंद उग्रवादी कार्रवाई गांव होते हुए गणेशपुर की ओर जानेवाले हैं. सूचना की सत्यापन के बाद एसडीपीओ हिमांशु चंद्र मांझी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल कार्रवाई गांव पहुंच कर उग्रवादियों का इंतजार करने लगी. कुछ देर बाद एक वाहन की रोशनी दिखायी पड़ी. पास आने पर पुलिस ने उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा. पुलिस ने उनका पीछा किया. इसी क्रम में कार्रवाई गांव के पुल के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो में पर सवार कुछ लोग गाड़ी से उतर कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ लिया. वहीं अन्य व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. सख्ती से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम चंचल सिंह (26) पिता रामचंद्र सिंह पता गोइदी थाना गारू तथा दूसरे युवक ने अपना नाम मनोज उरांव (22) पिता बालकुमार उरांव पता साल्वे पोस्ट कोटाम थाना गारू बताया. चंचल सिंह ने बताया कि काले रंग की स्कॉर्पियो उसकी है. वाहन की जांच करने पर उसमें नंबर प्लेट नहीं पाया गया. स्कॉर्पियों की तलाशी लेने पर ड्राइवर की सीट के बगल से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया. वहीं पिछली सीट के नीचे एक देसी भरठुआ बंदुक मिली. इसके अलावा पुलिस ने एक कारतूस भी बरामद किया. दोनों युवकों का संबंध जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से है. दोनों अपराधियों के खिलाफ 308 व 17 सीएलए समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज उन्हें जेल भेज दिया गया. छापामारी में एसडीपीओ श्री मांझी के अलावा पुअनि सह थाना प्रभारी सोनू कुमार, पुअनि राजीव रंजन, सअनि तारापद महतो व सैट के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version