सड़क हादसे में दो की मौत, तीन की स्थिति गंभीर

थाना क्षेत्र रेंगाई गांव में बुधवार कर देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:25 PM

महुआडांड़. थाना क्षेत्र रेंगाई गांव में बुधवार कर देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि लातेहार जिला मुख्यालय से लौटने के दौरान रेगाई टोला के पास तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गयी, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे में नवीन टोप्पो (पिता-जॉनसन टोप्पो) एवं वाल्टर कुजूर (पिता-कमिल कुजूर) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं अर्जुन केरकट्टा, असित कुमार व जेम्स कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलो को स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉ रवि भगत ने तीनो को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नवीन टोप्पो के ट्रैक्टर को सीओ ने बगैर चालान के बालू लोड के दौरान पकड़ा था. उसी का चालान कटाने को कहा था. चालान कटाने के लिए नवीन अपने कुछ दोस्तों के साथ लातेहार परिवहन विभाग गया था. वहां से सभी महुआडांड़ वापस लौट रहे थे. बाद में सभी आदर्श नगर रामपुर में एक शादी समारोह में गये. वहां देर रात खाना खाकर अपने-अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रेगाई गांव के टोला के पास एक जामुन के पेड़ से बोलेरो की टक्कर हो गयी. नवीन टोप्पो की जल्द ही शादी होनेवाली थी. वहीं वाल्टर कुजूर के तीन बच्चे हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version