चंदवा. हिंडाल्को की टोरी अनलोडिंग स्टेशन परिसर में शुक्रवार शाम दो मजदूर कार्य के दौरान गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हिंडाल्को साइडिंग के अंदर एक शेड का निर्माण हो रहा है. इसे लेकर दो मजदूर (धनेश प्रजापति व महेश उरांव) 30 फीट ऊपर टावर में तार बांधा रहे थे. काम करने के दौरान दोनों मजदूर अनियंत्रित होकर नीचे रखे बॉक्साइट पत्थर पर गिर कर घायल हो गये. साथी मजदूर उन्हें लेकर चंदवा सीएचसी पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. दोनों मजदूरों को गंभीर चोट आयी है. टोरी साइडिंग के प्रभारी रवींद्र नाथ पांडे ने बताया कि शेड निर्माण के दौरान दोनों मजदूर स्लिप करके गिर गये थे.
बाइक से गिरकर दो युवक घायल
बालूमाथ . बालूमाथ-लातेहार मुख्य पथ पर शनिवार को ओलहेपाट गांव के समीप बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र उरांव व रमेश उरांव (दोनों इचाक, बालूमाथ निवासी) लातेहार के मंगरा गांव से बालूमाथ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ओलहेपाट गांव के समीप तीखे मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेंद्र उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस प्रशासन को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है