राजद कोटा से दो विधायकों को मंत्रिमंडल में मिले जगह

झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:12 PM

लातेहार. झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत राजद को छह सीट मिली थी, जिसमें चार सीटों में जीत मिली. ऐसे में राजद कोटे से सुरेश पासवान को मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व तेजस्वी यादव से राजद कोटे में एक ओर विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजद के विधायक संजय सिंह यादव व संजय प्रसाद यादव में से किसी एक विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाने की जरूरत है. मनिका विधानसभा के निर्वाचित विधायक रामचंद्र सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल सरकार शामिल करे. रामचंद्र सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल होने से पलामू समेत पूरे राज्य का विकास होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करनेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह, प्रदेश कार्यकारी सदस्य रंजीत यादव, मोहर सिंह यादव, संतोष यादव, चिंटू यादव, दीपक यादव, देव सुंदर यादव, अजीत श्रीवास्तव, दिलीप यादव, सकलदीप यादव, संजय बाबू, विजय यादव, मो निजाम अंसारी, गोपाल प्रसाद श्याम सुंदर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version