इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो यात्री घायल
शनिवार रात रांची से सासाराम जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो रेल यात्री घायल हो गये. घायलों में सृष्टि श्रेया (मेदनीनगर) व रामकृपाल यादव (डेहरी) शामिल हैं.
लातेहार. शनिवार रात रांची से सासाराम जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो रेल यात्री घायल हो गये. घायलों में सृष्टि श्रेया (मेदनीनगर) व रामकृपाल यादव (डेहरी) शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज लातेहार स्टेशन में हुइा. घायलों ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होकर रांची से सासाराम जाने के दौरान चंदवा थाना क्षेत्र के 27 नंबर पुल से पहले रेलवे का एक बोर्ड लाइन की तरफ ज्यादा झुका हुआ था. इसी दौरान खिड़की के बाहर हाथ रहने के कारण दोनों यात्री उसकी चपेट में आ गये. घायलों ने इसकी शिकायत टोरी रेलवे स्टेशन में की थी, लेकिन इसके बाद भी टोरी स्टेशन में उनका इलाज नहीं किया गया. बाद में दोनों घायल का इलाज लातेहार पहुंचने पर किया गया. इस घटना के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस लातेहार स्टेशन में लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है