नदी में नहाने गये दो किशोर पानी के तेज बहाव में बहे, एक का शव बरामद
थाना क्षेत्र के जीपुआ ग्राम में मंगलवार को पानी के तेज बहाव के कारण मोहम्मद शाहबाज 20 वर्ष पिता स्वर्गीय सैनुल अंसारी एवं मोहम्मद फरहान 10 वर्ष पिता मोहम्मद नौशाद दोनों ग्राम जीपुवा थाना बालूमाथ पानी की तेज बहाव में बह गये.
बालूमाथ : थाना क्षेत्र के जीपुआ ग्राम में मंगलवार को पानी के तेज बहाव के कारण मोहम्मद शाहबाज 20 वर्ष पिता स्वर्गीय सैनुल अंसारी एवं मोहम्मद फरहान 10 वर्ष पिता मोहम्मद नौशाद दोनों ग्राम जीपुवा थाना बालूमाथ पानी की तेज बहाव में बह गये. आसपास के ग्रामीण एवं बालूमाथ पुलिस के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मोहम्मद शाहबाज का शव घटनास्थल के कुछ दूर से बरामद कर लिया गया, जबकि मोहम्मद फरहान का समाचार लिखे जाने तक बरामद नहीं किया जा सका था. परिजनों ने बताया कि मोहम्मद फरहान नदी में नहाने गया था एवं वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और वह डूबने लगा जिसे देखकर बगल में खड़े मोहम्मद साहबाज उसे बचाने गया और वह भी पानी की तेज बहाव की चपेट में आ गया. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लापता लोगो को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. ज्ञात हो कि इसी नदी के बलबल ग्राम के समीप 48 घंटा पूर्व रविवार की देर शाम बकरी चराने गए बिशनपुर ग्राम के आठ आदिवासी परिवार पानी के तेज बहाव में बह गए थे. जिसमें पांच लोग तैर कर निकल गए थे वहीं बसंती देवी ,फूलों देवी एवं विवेक उरांव बह गया था. दूसरे दिन आहले सुबह जीपुवा ग्राम के हरिजन टोला के समीप नदी से फूलों देवी का शव बरामद हुआ था. वही बसंती देवी का शव पिपरवार थाना के पिपरवार नदी में बरामद की गई थी। जबकि विवेक उरांव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका. इधर 48 घंटे के अंदर एक ही नदी में 8 किलोमीटर के अंतराल में पांच लोगों की मौत से पूरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. डोभा मे डूबने से बच्चे की मौत गारू. प्रखंड के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के लालमटिया गांव में सात वर्षीय मनबाहल सिंह बालबीर सिंह (पिता मुनेश्वर सिंह) की मौत डोभा में डूबने से हो गयी. उक्त घटना साेमवार की है. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मनबहाल सिंह गांव के पास बने डोभा के किनारे खेल रहा था. खेल के दौरान मनबहाल का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर गांव में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गयी. इलाज के दौरान नाबालिग की मौत, परिजनों ने शिक्षक पर लगाया दंडित करने का आरोप फोटो : 13 चांद 3 : मृतक के घर में जानकारी लेने पहुंचे अधिकारी. 13 चांद 4 : मृतक अभिमन्यु कुमार. प्रतिनिधि चंदवा . प्रखंड मुख्यालय स्थित गैराज लेन के समीप एक निजी विद्यालय के वर्ग दो में अध्ययनरत अभिमन्यु राम (11 वर्ष) पिता स्व. संतोष राम (कुसूमटोली, चंदवा) की मौत रांची स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक अभिमन्यु थैलेसीमिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित था. परिजनों ने उसके मौत का आरोप विद्यालय प्रबंधन पर लगाया है. उनकी मानें, तो विद्यालय के शिक्षक द्वारा अभिमन्यु को दंडित करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी थी. क्या है मामला मृत छात्र के दादा कैलाश राम व अन्य परिजनों ने बताया कि अभिमन्यु व उसकी छोटी बहन आवनी कुमारी (10 वर्ष) थैलेसीमिया नामक गंभीर रोग से पीड़ित है. हर दो माह में दोनों बच्चे को रक्त चढ़ाया जाता है. इसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधन को भी पूर्व में ही दे दी गयी थी. पिछले रविवार व सोमवार को वे लोग अभिमन्यु व आवनी को रक्त चढ़ाकर लाये थे. सात अगस्त बुधवार को अभिमन्यु स्कूल गया था. किसी बात पर एक शिक्षक ने उसे आधे घंटे तक मुर्गा बना दिया था. गुरूवार से उसकी तबीयत बिगड़ी. शुक्रवार व शनिवार को उसे पूरे शरीर में काफी दर्द होने लगा. रविवार को उसे लेकर रांची गये. यहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद व शिक्षा विभाग की टीम मृतक बच्चे के परिवार के घर पहुंचे. सांत्वना दी. पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. क्या कहते है स्कूल संचालक स्कूल के संचालक मनु गुप्ता ने कहा कि बच्चे को गंभीर बीमारी की जानकारी नहीं थी. पीड़ित परिवार के उनकी सहानुभूति है. परिजन की हर संभव मदद की जा रही है. इधर घटना के बाद डीएसई द्वारा बीइइओ को स्कूल की जांच करने को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है