सिकनी के पास बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
प्रखंड में अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर छापामारी अभियान जारी है.
चंदवा.प्रखंड में अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर छापामारी अभियान जारी है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार की शाम अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध खनन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व डीएमओ नदीम शफी कर रहे थे. इस दौरान एनएच-75 स्थित सिकनी कोलियरी के समीप बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. डीएमओ ने बताया कि खनन टीम की ओर से अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश को लेकर अभियान जारी है. जांच के क्रम में सिकनी कोलियरी के पास से अवैध बालू परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है