बालू व पत्थर की अवैध ढुलाई करते दो ट्रैक्टर जब्त
पलामू व्याघ्र परियोजना के दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत महुआडांड़ वन क्षेत्र से अवैध पत्थर एवं बालू का परिवहन करते दो ट्रैक्टर को वन विभाग ने जब्त किया है.
लातेहार. पलामू व्याघ्र परियोजना के दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत महुआडांड़ वन क्षेत्र से अवैध पत्थर एवं बालू का परिवहन करते दो ट्रैक्टर को वन विभाग ने जब्त किया है. रेंजर तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर बेलवार एवं चुटिया के जंगल से दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. रेंजर ने बताया कि वन क्षेत्र से अवैध खनन एवं परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इसी के तहत गुप्त सूचना के आधार पर वनकर्मियों ने यह कार्रवाई की है. बेलवार जंगल से एक ट्रैक्टर को बालू की अवैध ढुलाई करते पकड़ा गया. वहीं दूसरे ट्रैक्टर को चुटिया के जंगल से पत्थर का अवैध ढुलाई करते पकड़ा गया है. जब्त ट्रैक्टर नेतरहाट के बिट्टू उर्फ सर्वेश प्रसाद व राजेंद्र यादव उर्फ पोद्दार यादव का बताया जाता है. दोनों ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रख रही है. वन क्षेत्र में अवैध खनन करनेवाले आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने स्थानीय लोगों से वन संपदा की सुरक्षा में सहयोग करने एवं अवैध खनन की जानकारी तुरंत विभाग को देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है