बाइक से गिरकर दो युवक घायल, एक रेफर

ना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में बुधवार को बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बसिया गांव निवासी सत्येंद्र गंझू (पिता प्रभु गंझू) व विकास उरांव (पिता सोमनाथ उरांव) शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:45 PM
an image

बालूमाथ. थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में बुधवार को बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बसिया गांव निवासी सत्येंद्र गंझू (पिता प्रभु गंझू) व विकास उरांव (पिता सोमनाथ उरांव) शामिल है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बड़गांव (टंडवा) से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान गणेशपुर गांव के पास ठोकर पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में घायल दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र गंझू को रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version