महुआडांड़. पलामू टाइगर रिजर्व के दक्षिणी वन प्रमंडल के अंतर्गत करकट गांव स्थित जंगल में भालू के हमला से दो युवक घायल हो गये. घटना मंगलवार शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार अमरदीप बेक व रोहित मुंडा अपने दोस्तों साथ मवेशी चराकर जंगल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान भालू ने इन युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें अमरदीप बेक और रोहित मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने भालू को किसी तरह भगाया. इसके बाद घायल युवकों को महुआडांड़ सीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवकों को मुआवजा दिया जायेगा.
हथियारबंद अपराधियों ने बाइक लूटी
महुआडांड़. कुरुंद गांव के छत्तीसगढ़ मोड़ पर तीन हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार रात एक बाइक लूट ली. बाइक लूटने के बाद अपराधी छत्तीसगढ़ की ओर भाग गये. पीड़ित असगर अंसारी ने बताया कि वे गुमला जिला के चैनपुर गांव से लौट रहे थे. इसी दौरान छत्तीसगढ़ मोड़ पर हथियार से लैस तीन अपराधियों ने बाइक रोकी और मारपीट करते हुए मोबाइल व पैसा मांगने लगे. उन्होंने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.पुलिस ने महुआ जावा नष्ट किया
महुआडांड़. नेतरहाट थाना प्रभारी अरविंद होंरेंज के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बुधवार को सघन छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने सरना टोली व जाम टोली में लगभग 200 किलो महुआ जावा नष्ट किया. वहीं कई लीटर तैयार महुआ शराब को बहा दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध महुआ शराब के खिलाफ सघन छापामारी अभियान जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है