बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल
बालूमाथ-मुरपा मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया गांव के समीप शनिवार को हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये.
बालूमाथ. बालूमाथ-मुरपा मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया गांव के समीप शनिवार को हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. घायलों में बारियातू थाना क्षेत्र के पुकचू गांव निवासी संजय कुमार यादव (पिता सुरेश यादव) व विकास कुमार यादव (पिता किशोर यादव) के नाम शामिल हैं. दोनों का बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ. जानकारी के अनुसार दोनों युवक पिंडारकोम गांव से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये.