उद्घाटन के 24 घंटे अंदर ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था फेल
सदर अस्पताल में शुक्रवार को गर्भवती व अन्य जरूरतमंद महिलाओं की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया गया था.
लातेहार. सदर अस्पताल में शुक्रवार को गर्भवती व अन्य जरूरतमंद महिलाओं की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया गया था. उद्घाटन उपायुक्त गरिमा सिंह, उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह व सिविल सर्जन डाॅ अवधेश ने किया था. उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने कहा था कि अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू कर दिया गया है, लेकिन उद्घाटन के 24 घंटा के अंदर ही अल्ट्रासाउंड से जांच की व्यवस्था सदर अस्पताल में ध्वस्त हो गयी. शनिवार को मनिका व सदर प्रखंड से कई महिलाएं अल्ट्रासाउंड कराने आयीं थीं, लेकिन उन्हें बिना अल्ट्रासाउंड कराये ही लौटना पड़ा. कई महिलाओं ने बाहर जाकर लगभग एक हजार रुपये खर्च कर अल्ट्रासाउंड करानी पड़ी. मनिका के पतकी निवासी बसंती देवी सुबह साढे आठ बजे व लातेहार की पुष्पा देवी सुबह 9 बजे तथा मनिका जुंगुर निवासी संतोष कुमार की पत्नी प्रभा देवी सुबह 11 बजे सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आयी थी, लेकिन वहां अल्ट्रासाउंड करने के लिए कोई डाॅक्टर नहीं था. ज्ञात हो कि डीएमएफटी की राशि से अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीदारी की गयी है. इसे ऑपरेट करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट डाॅ अरुण कुमार को संविदा पर नियुक्त किया गया है, लेकिन बहाली के 24 घंटे में ही डाॅक्टर की लापरवाही सामने आ गयी.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
इस संबंध में सिविल सर्जन डा अवधेश सिंह ने कहा कि सरकारी स्तर पर किसी की नियुक्ति नहीं होने से परेशानी हो रही है. अल्ट्रासाउंड करने वाले डाॅक्टर अरुण कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बहुत जल्द इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है