चंदवा़ एनएच-99 पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ही रेलवे द्वारा बनवाया गया अंडरपास पानी में डूब गया है. अंडरपास में दस फीट से अधिक पानी जमा है. बताते चले कि क्रॉसिंग जाम की समस्या से निबटने के लिए रेलवे द्वारा अंडरपास बनाने की योजना लायी गयी थी, ताकि छोटे वाहन आसानी से निकल सके. करीब एक करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी यह कारगर साबित नहीं हुआ. उक्त बातें कामता पंसस अयूब खान ने कही. वे रविवार को अंडरपास का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इतने पैसे खर्च होने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिला, लेकिन रेलवे, जिला प्रशासन व एनएचएआई मौन है. अंडरपास बनवाने वाले दोषी इंजीनियर पर कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है