लातेहार. भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को केंद्रीय बजट को लेकर चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि 2024-25 का केंद्रीय बजट देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण बजट है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट से आनेवाले समय में देश मजबूत होगा, क्योंकि इस बजट से समावेशी विकास में भविष्य की दृष्टि से तैयार किया गया है. सभी क्षेत्रों में देश को प्रगति की राह पर ले जाने का प्रयास किया गया है. भाजपा सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है. वहीं आनेवाले पांच वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जायेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले बजट से 12.5 प्रतिशत अधिक राशि का प्रावधान किया गया है. शिक्षा में 15 प्रतिशत, कौशल विकास एवं रोजगार सृजन में 27 प्रतिशत, कृषि के क्षेत्र में 17 प्रतिशत ज्यादा राशि का प्रावधान किया गया है. देशभर में 14 हजार किलोमीटर तीसरी लाइन बनायी जा रही है. 432 मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है. एयरपोर्ट के क्षेत्र में देश भर में 35 नये एयरपोर्ट बनाये जाने हैं, जिसमें धनबाद, बोकारो और पलामू शामिल है. इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, जिला महामंत्री वंशी यादव, चतरा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह, मुकेश पांडेय, उषा देवी, विष्णु प्रसाद, आनंद सिंह, प्रमोद प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, पिंटू रजक, कल्याणी पांडेय, अपर्णा सिंह, मनोज प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है