अवैध पशु लदा वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

बुधवार देर रात अभियान चलाकर हेरहंज पुलिस ने पशु लदे पिकअप वाहन को जब्त किया.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 8:17 PM

हेरहंज. बुधवार देर रात अभियान चलाकर हेरहंज पुलिस ने पशु लदे पिकअप वाहन को जब्त किया. मौके पर से पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसमें मनीष कुमार (ग्राम चांदी,रोहतास-बिहार),पवन कुमार (ग्राम बाक, रोहतास-बिहार) व मो मोइनउद्दीन (सिरमाटोला, बड़कागांव-हजारीबाग) के नाम शामिल हैं. वाहन में छह पशु लदे थे. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि हमें अवैध रूप से पशुओं की तस्करी की सूचना मिली थी. सत्यापन के लिए बुधवार की रात मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन (बीआर26जीए-9772) को रोका लगा. तलाशी के दौरान वाहन में छह पशु दिखे, छोटे से स्थान पर ठूंसा गया था. उक्त गाय से संबंधित कोई भी वैध कागजात चालक व अन्य लोगों ने प्रस्तुत नहीं किया. उक्त लोगों को गिरफ्तार कर हेरहंज थाना कांड संख्या 20/2024 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वाहन की चपेट में आने से एक घायल

चंदवा. हुटाप गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुटाप गांव निवासी रतन गंझू घायल हो गया. चंदवा सीएचसी में उसका प्राथमिक उपचार हुआ. रतन ने बताया कि वह बाइक से चंदवा आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक वाहन उसे धक्का मार कर फरार हो गया.

अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी

महुआडांड़. चंपा-महुआडांड़ मुख्य पथ के मेराम घाटी में गुरुवार को पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गया. चालक ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के रायपुर से नैनो यूरिया लेकर धनबाद जा रहा था. गूगल मैप में दिखाये गये रास्ते के कारण वह इस तरफ आ गया और घाटी में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. ज्ञात हो कि चंपा सड़क बन जाने से छत्तीसगढ़ की दूरी कम हो गयी है, जिसके कारण वाहन चालक इस मार्ग का प्रयोग करते हैं. इधर, सड़क दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version