आज से जिले भर में चलेगा वाहन चेकिंग अभियान: एसपी

सड़क दुर्घटना के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:04 PM
an image

लातेहार. सड़क दुर्घटना के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को एसपी अंजनी अंजन ने पुलिस अधिकारियों व परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा जनवरी माह में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. उस दौरान जिले में काफी हद तक सड़क दुर्घटना में कमी आयी थी, परंतु चेकिंग अभियान में कमी आने के बाद दुर्घटना के मामलों में अचानक वृद्धि हाेने लगी, इसलिए लोगों की जीवनरक्षा और दुर्घटना से बचने के उद्देश्य से पुलिस के द्वारा चार जुलाई से पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान आरंभ किया जायेगा. उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर लगायें. ट्रिपल लोडिंग न चलें. वहीं चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जायेगी. बैठक में लातेहार डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा सहित पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version