सड़क सुरक्षा को लेकर लातेहार में वाहन चेकिंग अभियान तेज
यातायात के नियमों की अनदेखी करनेवाले सरकारी या गैर सरकारी कोई भी व्यक्ति होगा, जिससे जुर्माना लिया जायेगा. अभियान में पुअनि गौरव सिंह, रोहित कुमार, शहरूख खान आदि शामिल थे
लातेहार/बेतला/हेरहंज : एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर लातेहार के सभी थाना क्षेत्राें में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए जिले भर में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिले में सड़क दुर्घटना से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर चलने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा, जिससे जिले के लोगों में नियमित रूप से हेलमेट पहनने की आदत बन जायेगी.
यातायात के नियमों की अनदेखी करनेवाले सरकारी या गैर सरकारी कोई भी व्यक्ति होगा, जिससे जुर्माना लिया जायेगा. अभियान में पुअनि गौरव सिंह, रोहित कुमार, शहरूख खान आदि शामिल थे. इधर, सोमवार को बेतला स्थित कुटमू चौक-दुबियाखाड़ मार्ग पर केचकी में बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान हेलमेट व वाहनों के अन्य कागजातों की जांच की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Also Read: लातेहार में ट्रेन से यात्रा कर रही महिला का स्टेशन में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
यातायात नियम के विरुद्ध वाहन चलाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उधर, हेरहंज के भंडार चौक, नवादा चौक व हेरहंज बस स्टैंड में सोमवार दूसरे दिन भी वाहन चेकिंग अभियान चला. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कई वाहन चालकों को पकड़ा गया. थाना प्रभारी ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर चले. साथ ही वाहन के सभी जरूरी कागजात लेकर चले.