लग्न के सीजन में नहीं मिल रहे हैं वाहन
शादी का मुहूर्त होने के कारण बारात ले जाने के लिए वाहनों की समस्या खड़ी हो गयी है.
बेतला. चैत्र महीने में शादी-विवाह को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. एक ही गांव में एक ही दिन में आधा दर्जन से अधिक शादियां हो रही है. हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के शादी का मुहूर्त होने के कारण बारात ले जाने के लिए वाहनों की समस्या खड़ी हो गयी है. कई लोगों को बारात ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन नहीं मिल रहे हैं. इस कारण लोग वाहन के लिए इधर-उधर दौड़ लगा रहे हैं. वहीं वाहन मालिक भी अच्छी कीमत वसूल रहे हैं. मौका का फायदा उठाते हुए सभी वाहन मालिक किराया बढ़ा दिया है. इधर, कई लोग टेंपो से भी बारात ले जा रहे हैं. मांग इतनी अधिक है कि टेंपो भी समय पर नहीं मिल रहा है. इधर एक ही दिन में एक दर्जन से अधिक शादी होने के कारण लोग अपने रिश्तेदारों के यहां समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.