चंदवा. भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम की जीत पर सोमवार को होटल हाइवे हिल परिसर से विजयी जुलूस निकाला गया. विजयी जुलूस में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए. कार्यकर्ता शहर के अलावा विभिन्न पंचायतों से भी पहुंचे थे. जुलूस के दौरान जमकर आतिशबाजी की गयी. वहीं लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया. जुलूस इंदिरा गांधी चौक से मेन रोड होते हुए सुभाष चौक पहुंचा. यहां से रेलवे क्रॉसिंग पार कर अलौदिया गांव स्थित चांदनी चौक तक पहुंचा. देर शाम तक कार्यकर्ता पूरे उत्साह में थे. इस दौरान विधायक प्रकाश राम के पक्ष में नारेबाजी की गयी. इससे पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि यह जीत पूरे लातेहार विस के कार्यकर्ताओं व समर्थकों की है. सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गांव-टोलों तक पहुंचाया. भाजपा की नीति व सिद्धांतों की जानकारी दी. कहा कि उनका लक्ष्य लातेहार विधानसभा में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने का है. सभी सुदूरवर्ती गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने का वह काम करेंगे. मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, राजीव उरांव, राजकुमार पाठक, महेंद्र साहू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है