20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास: गोपी

जिला समाहरणालय सभागार में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी की अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांक की समीक्षा बैठक हुई.

लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी की अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांक की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री ने विभागवार नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की समीक्षा की. उन्होंने नीति आयोग के निर्धारित मानक को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने को कहा. साथ ही जिले के बहुमुखी विकास के लिए विजन एंड एक्शन पालन तैयार कर कार्य करने की बात कही. राज्यमंत्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर आकांक्षी जिला के लिए निर्धारित सूचकांकों को और बेहतर करें. बैठक में जिला के विकास से संबंधित निर्धारित विभिन्न प्रक्षेत्र में स्वास्थ्य, कृषि, स्किल डेवलपमेंट, शिक्षा, पर्यटन आदि से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित कार्यों की जानकारी दी गयी. मंत्री ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, जेएसएलपीए समेत अन्य विभागों के तहत संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. बैठक में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, आप्त सचिव एसएम नारायण, अतिरिक्त आप्त सचिव सुयेश पांडेय, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला स्तरीय पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें