भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरह रहे हैं ग्रामीण
प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोग बेहाल हैं.
बारियातू. प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोग बेहाल हैं. शनिवार को प्रखंड में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इधर भीषण गर्मी के बीच कई गांवों में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है. अधिकतर सोलर आधारित जलमीनार बेकार हो गयीं हैं. कई जलमीनारें महीनों से मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ी हैं. ग्रामीणों बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे है. शिबला अंतर्गत बेसरा गांव के नावां टोला निवासी नागेश्वर उरांव, जीतेंद्र उरांव, सहजु उरांव, राजमनी, अर्जुन उरांव व संदीप उरांव ने बताया कि हमारे यहां पानी की गंभीर समस्या है. पांच सौ मीटर दूर से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. भाटचतरा, मकरा, टोंटी, राजगुरु सहित अन्य पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा दर्जनों सोलर आधारित जलमीनार लगायी गयी है. घर-घर जल आपूर्ति के दावे किये जा रहे हैं, पर ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है