बरवाडीह. प्रखंड के कुचिला पंचायत के बारीदोहर के बिचला टोला में ट्रांसफरमर जल जाने से चार माह से क्षेत्र के लोग अंधेरे में रहने की विवश है. शुक्रवार को पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन पत्र देकर खराब पड़े ट्रांसफारमर को 30 दिसंबर तक बदलने का अल्टीमेटम दिया है. अन्यथा बाध्य होकर ग्रामीण विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे. ग्रामीणों ने इससे पूर्व भी विद्युत विभाग को आवेदन देकर खराब ट्रांसफारमर को बदले जाने की मांग किया था. लेकिन अब तक विद्युत विभाग द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. जिप सदस्य ने कहा कि विद्युत विभाग की मनमानी से प्रखंड के कई क्षेत्र के लोग काफी परेशान है. अगर समय अवधि तक ट्रांसफारमर नहीं बदला गया, तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर ग्राम प्रधान रामनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, जगन सिंह व जगदेव सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है