Jharkhand news, Latehar news : लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत स्थित भंडार टोली में परसही गांव से नावाटोली तक करीब एक किलोमीटर मिट्टी-मोरम पथ का निर्माण ग्रामीणों ने श्रमदान से किया है. ग्रामीण सत्तार अंसारी, राजेंद्र उरांव, इस्माइल अंसारी, राजेश उरांव समेत कई लोगों ने बताया कि पिछले 2-3 वर्षों से मुखिया से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तक को सड़क निर्माण या मरम्मती कराने की गुहार लगायी गयी, लेकिन किसी ने ग्रामीणों की इस फरियाद को नहीं सुनी. आखिरकार ग्रामीणों ने एकजुट होकर और श्रमदान से 6 घंटे में ही करीब एक किलोमीटर मिट्टी-मोरम सड़क बना दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक, परसही गांव से नावाटोली गांव तक आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है. खासकर बारिश के दिनों में तो इस मार्ग से चलना भी दूभर हो जाता है. इस सड़क के निर्माण या मरम्मती के लिए मुखिया से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों से कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला.
Also Read: बॉडीगार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कर्मचारी समेत होम कोरेंटिन हुए हुसैनाबाद विधायक
थक- हार कर ग्रामीणों ने एकजुट होकर बैठक की. बैठक में कहा गया कि पंचायत के प्रतिनिधि से लेकर प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी इस सड़क निर्माण के प्रति गंभीर नहीं हैं. बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से श्रमदान कर इस सड़क को बनाने का निर्णय लिया. रविवार को भंडार टोली और परसही गांव के लोग घर से कुदाल और फावड़ा लेकर निकले और श्रमदान में जुट गये. लगभग 6 घंटे की श्रमदान के बाद परसही से नावाटोली तक मिट्टी-मोरम सड़क का निर्माण किया.
श्रमदान कर सड़क बनाने के बाद ग्रामीणों ने एक आवेदन सौंप कर उपायुक्त को इससे अवगत कराया है. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि 2-3 वर्ष पूर्व मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सड़क निर्माण के लिए पत्र दिया गया था. बावजूद इसके सड़क का निर्माण नहीं हुआ. इससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क का निर्माण कराया है. आवेदन में ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क को दुरूस्त कराने की मांग की है. आवेदन में मुमताज अंसारी, रजिया बीबी, सुमन कुमारी, किरण देवी, विरेंद्र उरांव, लालदेव उरांव, मुकेश उरांव, पुनिया देवी, तेतर भुईयां, विनोद उरांव, रमेश उरांव, मंजर अंसारी, मेराज अंसारी, लालधारी उरांव, सुरेंद्र भुईयां व जीतेंद्र भुईयां समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
Posted By : Samir Ranjan.