गार्डवाल निर्माण को लेकर दो पक्ष में बंटे ग्रामीण

सदर प्रखंड अंतर्गत परसही पंचायत के सरना टोला में जिला अनावध योजना से गार्डवाल का निर्माण हो रहा है. गार्डवाल निर्माण को लेकर सरना टोला के लोग दो पक्ष में बंट गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 6:30 PM

लातेहार. सदर प्रखंड अंतर्गत परसही पंचायत के सरना टोला में जिला अनावध योजना से गार्डवाल का निर्माण हो रहा है. गार्डवाल निर्माण को लेकर सरना टोला के लोग दो पक्ष में बंट गये हैं. एक पक्ष के लोगों ने उपायुक्त को आवेदन देकर टोला के श्याम बिहारी सिंह पर कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण अयोध्या सिंह, सुनील कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह, गोपाल सिंह, राजू कुमार सिंह, नंददेव सिंह, वसुंधरा देवी, यशोदा देवी, निर्मला देवी, पूनम देवी व ललिता देवी ने बताया कि सरना टोला में जिला अनावध योजना से गार्डवाल निर्माण की स्वीकृति मिली थी. काम भी शुरू हुआ, लेकिन कुछ दिन बाद श्याम बिहारी सिंह द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न किया जाने लगा. वहीं श्याम बिहारी सिंह व उनकी पत्नी सुभागी देवी ने कहा कि गार्डवाल निर्माण में हमलोगों द्वारा किसी प्रकार की बाधा नहीं उत्पन्न की जा रही है. गार्डवाल निर्माण के लिए उनकी जमीन पर जरूरत के ज्यादा कब्जा किया जा रहा है. दोनों पक्ष के लोगों ने उपायुक्त से निर्माणाधीन गार्डवाल की मापी कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version