बरवाडीह. लात पंचायत अंतर्गत करमडीह निवासी अमृत सिंह (48) भालुओं के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार अमृत सिंह शुक्रवार की सुबह जंगल में भैंस चराने गये थे. इसी दौरान हरकटवा जंगल के पास की झाड़ी में छुपे तीन भालुओं ने उन पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर जब कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो भालू वहां से भाग गये. ग्रामीणों की सूचना पर सूचना वन विभाग के केयर टेकर बीरू सिंह ने घायल को बरवाडीह सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. वन विभाग ने घायल के इलाज के लिए 20 हजार रुपया उपलब्ध कराया है.
बस-बाइक के बीच हुई टक्कर, दो युवक घायल
लातेहार. एनएच-75 अंतर्गत कोमो गांव के समीप बस और बाइक के बीच हुई टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कर्मा अगेरिया (हेसला) और सुरेंद्र अगेरिया (टोटो, बरवाडीह) के नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर ब्राह्मणी चंदवा से अपने घर बरवाडीह लौट रहे थे. इसी दौरान कोमो गांव के समीप बस से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद कर्मा अगेरिया को रांची रेफर कर दिया गया.फरार चल रहे चार आरोपी गिरफ्तार
बरवाडीह. थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने छापेमारी अभियान चला रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में अंकित कुमार सिंह (कुटमु), संजीत कुमार सिंह (सरईडीह), मांनदेव ठाकुर (पुटुवागड, छेंचा) व ललन राम (मंगरा) के नाम शामिल हैं. अभियान में बरवाडीह थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है