पेयजल संकट से जूझ रहे हैं सियानी टोले के ग्रामीण
बारी पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल सियानी टोले में नल जल योजना के तहत लगी जलमीनार लगने के बाद से ही खराब पड़ी हुई है. इस वजह से लोगों को इस भीषण गर्मी के पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.
चंदवा. प्रखंड के बारी पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल सियानी टोले में नल जल योजना के तहत लगी जलमीनार लगने के बाद से ही खराब पड़ी हुई है. इस वजह से लोगों को इस भीषण गर्मी के पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण बिले उरांव, संतोष उरांव, मिटकु उरांव, मुनिता देवी, रेणु देवी, सीतामणी देवी व नागमणि देवी ने बताया कि गांव में पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. हर घर नल जल योजना की उपयोगिता शून्य है. ठंड के मौसम में गांव के कुएं से लोगों का काम चल जाता था, लेकिन गर्मी शुरू होते हुए कुआं सूख गया है. ऐसे में पेयजल के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है. संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है.