ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीलर को हटाने की मांग
दवा प्रखंड के बरवाटोली पंचायत स्थित रूद्र गांव के दर्जनों कार्डधारी जिला समाहरणालय पहुंचे और डीलर की ओर से राशन में कटौती करने और अवैध पैसे की वसूली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.
लातेहार. चंदवा प्रखंड के बरवाटोली पंचायत स्थित रूद्र गांव के दर्जनों कार्डधारी जिला समाहरणालय पहुंचे और डीलर की ओर से राशन में कटौती करने और अवैध पैसे की वसूली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीण रतनी कुमारी, सुषमा एक्का, सुनीता कुमारी, मुन्नी देवी व विल्चेन मिंज समेत अन्य लाभुकों ने बताया कि डीलर मंगल उरांव कार्डधारियों को कम राशन देता है. वहीं कार्ड बनवाने, नाम जोड़ने और नाम काटने के एवज में प्रति लाभुक से तीन-तीन सौ रुपये की वसूली करता है. ग्रीन कार्डधारियों से अंगूठा लगाने के बाद भी राशन नहीं दिया जाता है. डीलर की ओर से ई-केवाइसी का नाम पर 50 रुपये कार्डधारी से ली जाती है. राशन वितरण के समय चार से पांच किलो राशन की कटौती की जाती है. इतना ही नहीं राशन देने के बाद पर्ची भी डीलर रख लेता है. ग्रामीणों ने कहा कि जनवरी माह के पहले सप्ताह में अंगूठा लगवाकर राशन का वितरण नहीं किया गया है. डीलर की ओर से राशन वितरण में हमेशा टाल-मटोल किया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी डीलर के खिलाफ शिकायत की गयी थी. ग्रामीणों ने डीसी उत्कर्ष गुप्ता से डीलर को निलंबित करते हुए दूसरे दुकानदार से समय पर राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. आवेदन में संगीता तिग्गा, सुनीता सुरीन, सलीमा खातून, किरण कुमारी, फूलमनी खलखो, गीता कुमारी, संगीता टोप्पो व सफरीन खातून समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है