गार्डवाल निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध
प्रखंड के मंगरा पंचायत के अमडीहा गांव मे मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत धरधरी नदी में पुल ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल द्वारा हजारों रुपये की लागत से गार्डवाल व पुल का निर्माण कराया जा रहा है
बरवाडीह. प्रखंड के मंगरा पंचायत के अमडीहा गांव मे मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत धरधरी नदी में पुल ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल द्वारा हजारों रुपये की लागत से गार्डवाल व पुल का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें गार्डवाल निर्माण में कार्य के संवेदक द्वारा काफी अनिमितता बरती जा रही है. गार्डवाल निर्माण कार्य में नदियों से निकाले गये अवैध व घटिया पत्थर का उपयोग किया जा रहा है. सोमवार को निर्माण स्थल पर आसपास के बनवारी सिंह, जगदंबा देवी, ऊषा देवी, पुष्पा देवी, मृत्युंजय सिंह, शांति देवी, मीना देवी, सरोज देवी व रूबी देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने पहुंच कर विरोध जातया और हंगामा किया. ग्रामीणों ने कहा कि हजारों रुपये की लागत से बनने वाले गार्डवाल में नदी के आसपास अवैध उत्खनन कर पत्थर का ही इसमें उपयोग किया जा रहा है. जिससे गार्डवाल व पुल की गुणवात्ता प्रभावित होगी. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है