18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने लगायी चहारदीवारी निर्माण पर रोक

शहर के थानाटोली मुहल्ले के लोगों ने जिला परिषद बस पड़ाव में चल रही चहारदीवारी निर्माण कार्य के बीच रास्ता छोड़ने की मांग की है.

चंदवा. शहर के थानाटोली मुहल्ले के लोगों ने जिला परिषद बस पड़ाव में चल रही चहारदीवारी निर्माण कार्य के बीच रास्ता छोड़ने की मांग की है. रविवार को चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू कराया गया, लेकिन ग्रामीणों ने काम पर रोक लगा दी. उनके अनुसार वे लोग बिगू मिस्त्री के घर के समीप (सरकारी कुआं) के पास से ही बस पड़ाव होकर आना-जाना करते हैं. यहां दस फीट का रास्ता देने की मांग की गयी है. जरूरी कार्यों के लिए ग्रामीणों का यही एक सुगम रास्ता है. चहारदीवारी होने पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो जायेगा, जिससे परेशानी बढ़ जायेगी. स्कूली बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. लोगों ने बताया कि पूर्व में वे जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर मामले से अवगत करा चुके हैं, कोई ठोस पहल नहीं हुआ. इधर, संवेदक ने कहा कि रास्ता को लेकर वरीय अधिकारियों का अब तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं है. निर्देश के बाद आगे का काम होगा. मौके पर पपुन कुमार, अरविंद कुमार, दशरथ राम, मंजू देवी, मोनी देवी, मालती देवी, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, दिलीप वर्मा, निमा देवी, फूलवती देवी, उषा देवी, अनिल कुमार, दीपक कुमार, सीमा देवी समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें