पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे

प्रखंड के विशुनबांध पंचायत के तेवरही गांव के दर्जनों आदिम जनजाति परिवार के लोग पेयजल की समस्या से परेशान होकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:49 PM

मनिका. प्रखंड के विशुनबांध पंचायत के तेवरही गांव के दर्जनों आदिम जनजाति परिवार के लोग पेयजल की समस्या से परेशान होकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बीडीओ मनोज कुमार तिवारी से मुलाकात कर पेयजल की व्यवस्था करने की गुहार लगायी. आरती देवी, मंजू देवी, सीतामनी देवी, प्रतिमा देवी, गुड़िया देवी, लालो देवी, अनीता देवी, मालती देवी, प्रमिला देवी, बासमती देवी, मुनिया देवी, सुनीता देवी, सविता देवी, चिंता मासोमात व सुनीता देवी ने बताया कि गांव में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है. गांव में एक पुराना चापानल है, जो खराब पड़ा है. ऐसे में गांव के लोग कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर है. दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि कई लोगों को पेंशन तक नहीं मिल रही है. वहीं कई लोग सरकारी आवास से वंचित हैं. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद बीडीओ ने कहा कि पीएचइडी विभाग के अधिकारी व कनीय अभियंता से इस विषय पर बात हुई है. जल्द ही पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version