चार घंटे इंतजार कर घर लौट गये ग्रामीण
ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को जिलास्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है.
लातेहार. ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को जिलास्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आकर ग्रामीण अपनी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराते हैं. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई के लिए ग्रामीणों के आवेदन को प्रेषित किया जाता है. मंगलवार को आयोजित होनेवाले जनता दरबार में मुहआडांड, नेतरहाट, लातेहार, चंदवा सहित कई प्रखंड के ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर समाहरणालय पहुंचे थे. वे सुबह 10 बजे से उपायुक्त गरिमा सिंह से मिलने के लिए बैठे थे, लेकिन दोपहर दो बजे तक उपायुक्त से उनकी मुलाकात नहीं हुई. ग्रामीणों को शुक्रवार को आने को कहा गया. इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गये. उनका कहना था कि तीन-चार घंटा से इंतजार करने के बाद उपायुक्त से नहीं मिलने दिया गया. गासेदाग निवासी अनुष्का कुमारी ने कहा कि अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त से मिलने आये थे, लेकिन तीन घंटे बैठाने के बाद शुक्रवार को आने को बोला गया. चंदवा निवासी गीता देवी ने कहा कि जनता दरबार में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा की राशि के लिए आवेदन दिया था. आवेदन देने के बाद उनका नाम लिस्ट में आ गया है. चंदवा प्रखंड कार्यालय जाकर पता लगाया तो कहा गया कि लातेहार जाइये. इसी तरह उन्हें चंदवा से लातेहार दौड़ाया जा रहा है. इस समस्या का समाधान के लिए उपायुक्त से मिलने के लिए सुबह 10 बजे से समाहरणालय में बैठे हुए थे. दो बजे यह कहा जाता है कि आपलोग शुक्रवार को आकर मिल सकते हैं. गीता देवी ने कहा कि घर का काम छोड़ उपायुक्त से मिलने आते हैं. आने-जाने में पैसे भी खर्च होते हैं, लेकिन काम नहीं होता.