ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका
छिपादोहर-बरवाडीह सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने और पानी का छिड़काव नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में रविवार को संवेदक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
लातेहार. छिपादोहर-बरवाडीह सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने और पानी का छिड़काव नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में रविवार को संवेदक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क का निर्माण कार्य बंद कर दिया. जिप सदस्य ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण हो रहा है, लेकिन संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इस वजह से धूल उड़ रही है. ऐसे में जिन लोगों के घर सड़क किनारे बने हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभियंता की अनुपस्थिति में सड़क बनायी जा रही है. संवेदक द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क का निर्माण करा रहे संवेदक ने बिना अंचल की अनुमति के सरकारी भूमि के साथ-साथ गैर सरकारी भूमि और सड़क किनारे की मिट्टी को काट कर निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया है. इधर, ग्रामीणों के विरोध के बाद ठेकेदार के कर्मियों द्वारा पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया. हालांकि, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू करने नहीं दिया. उनका कहना था कि जबतक विभाग के अधिकारी आकर ग्रामीणों के साथ प्राक्कलन के मुताबिक कार्य करने की बात नहीं करते हैं, तब तक काम नहीं होने दिया जायेगा. इस अवसर पर दीपक तिवारी, निरजन कुमार, जितेंद्र सिंह, जीतन सिंह, फूलदेव सिंह, रमेश सिंह, नागेंद्र सिंह, अमित सिंह, बाबूलाल सिंह व आदित्य सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है